मध्य विद्यालय भंडरा के कमरे में शरारती तत्वों ने लगायी आग

मध्य विद्यालय भंडरा के कमरे में शरारती तत्वों ने लगायी आग

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:06 PM

भंडरा़ मध्य विद्यालय भंडरा इन दिनों शिक्षा के मंदिर के बजाय शरारती तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. विद्यालय समय समाप्त होने के बाद यहां जुआरियों और नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. शुक्रवार रात इन शरारती तत्वों ने विद्यालय के एक कमरे में आग लगा दी. इस अगलगी में कमरे में रखीं महत्वपूर्ण किताबें और अन्य शिक्षण सामग्रियां जलकर राख हो गयी. घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब स्थानीय लोगों ने धुंआ उठते देखा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पूर्व में भी हुई है चोरी की कोशिश : प्रधानाध्यापिका मनोरमा अगस्टिन ने बताया कि संभवतः रात में नशा करने या आग तापने के बहाने शरारती तत्वों ने कमरे में आग लगायी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का दबदबा इस कदर बढ़ गया है कि वे सरकारी संपत्ति को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे पहले 23 दिसंबर को भी बदमाशों ने विद्यालय के कार्यालय और लैबोरेट्री का ताला तोड़कर गोदरेज से चोरी करने का प्रयास किया था. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल : प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना और तोड़फोड़ की लिखित सूचना समय-समय पर भंडरा थाना को दी गयी है. इसके बावजूद अब तक इन शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. पुलिस की इसी सुस्ती के कारण नशेड़ियों के हौसले बुलंद हैं और विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय परिसर में पुलिस गश्त बढ़ायी जाये और दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है