रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक जिम्मेदारी पर दिया गया संदेश

रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक जिम्मेदारी पर दिया गया संदेश

By SHAILESH AMBASHTHA | December 17, 2025 9:06 PM

लोहरदगा़ शहर के एमएलए महिला कॉलेज में रक्तदान को लेकर वॉलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन (वीबीडीए) की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना रहा. कार्यशाला में जमशेदपुर से वॉलंटरी ब्लड डोनेशन संगठन के फाउंडर सुनील मुखर्जी, प्रदीप घोषाल और कमल घोष शामिल हुए. तीनों ने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं के बीच मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इसके बाद अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में वक्ताओं ने बताया कि नियमित रक्तदान न सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है. सुनील मुखर्जी और प्रदीप घोषाल ने बताया कि 80 वर्ष की आयु पार करने के बाद भी उनकी फिटनेस का राज नियमित रक्तदान है. दोनों अब तक 90 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. कार्यशाला में विशेष रूप से महिलाओं में होने वाले एनीमिया से बचाव, समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के तरीके और रक्तदान से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करने जैसे विषयों पर संवाद किया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य स्नेह कुमार ने छात्राओं से रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सतीश शाहदेव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इमरजेंसी केयर के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने दिया. मौके पर वीबीडीए फाउंडर सुनील मुखर्जी, प्रदीप घोषाल, जनरल सेक्रेटरी कमल घोष, वीबीडीए जिला अध्यक्ष देशराज गोयल, सचिव सजल कुमार, निखिल बर्मन, निखिल कुमार, ब्लड बैंक संचालक उमेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है