प्रखंड कर्मियों की बैठक में कई निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कर्मियों को मनरेगा और अन्य योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देशों के बाद कार्य योजना तैयार की गयी. बैठक में कर्मियों को अप्रैल माह में शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन, प्रत्येक पंचायत में 150 से 200 मजदूरों को काम उपलब्ध कराना और सभी पंचायतों में 50-50 योजनाएं संचालित करने के निर्देश दिये गये. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मस्टर रोल जारी कर मजदूरी का भुगतान समय पर सुनि श्चित करने का भी आदेश दिया गया. अन्य योजनाओं के तहत कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गयी, जिनमें आम बागवानी और सिंचाई कूप संवर्धन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करना शामिल था. मौके पर कनीय अभियंता राजीव कुमार, पंचायत सचिव डॉली तिर्की, आरती चेरमाको, नागमनी उरांव, संगीता गाड़ी,रोजगार सेवक प्रवीण कुमार,निमाई चांद महतो,शेफ शहजादा समेत सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है