खरता-हनहट कोयल नदी तट पर 14 को लगेगा मकर संक्रांति मेला
खरता-हनहट कोयल नदी तट पर 14 को लगेगा मकर संक्रांति मेला
कैरो़ प्रखंड के सढ़ाबे पंचायत स्थित खरता-हनहट दक्षिणी कोयल नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को भव्य मेला आयोजित किया जाएगा. मनोकामना सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में होने वाले इस मेले की तैयारियों को लेकर खरता अखड़ा में ग्रामीणों की अहम बैठक हुई. इसमें विधि-व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर रूपरेखा तय की गई. स्नान-दान के साथ सांस्कृतिक संध्या का तड़का : बैठक में निर्णय लिया गया कि मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही श्रद्धालु नदी में स्नान-दान के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर 12 बजे से शाम 5:30 बजे तक झारखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा ठेठ, आधुनिक नागपुरी, हिंदी और भोजपुरी गीतों व नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. आयोजन को भव्य बनाने के लिए राज्य के नामी डीजे की भी व्यवस्था की गई है. अतिथियों का सम्मान समारोह दोपहर दो बजे आयोजित होगा. सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : मेला समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पंचायत से लेकर राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. मेले में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने सभी भक्तों व दर्शकों को मेले में सादर आमंत्रित किया है. बैठक में बीरबल महली, बरतु साहू, सुजेश दुबे, बंधु उरांव, कार्तिक महली, सुकरा उरांव, राकेश महली, भोला महली, राजेश महली, जानू महली सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
