नशा मुक्ति अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया
नशा मुक्ति अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया
सेन्हा़ झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार, बुधवार को प्रखंड की अलौदी पंचायत में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया. नशा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अभिशाप : मौके पर उपस्थित विधिक स्वयंसेवक पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद घातक प्रभाव डालता है. आज के दौर में नशा एक अभिशाप बन चुका है, जो न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार की सुख-शांति छीन लेता है. नशे के कारण घर के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जागरूकता के लिए आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम : स्वयंसेवकों ने जानकारी दी कि झालसा के निर्देशानुसार आगामी दिनों में नशा मुक्ति के विरुद्ध निबंध प्रतियोगिता, पदयात्रा, साइकिल रैली और मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजनों, विशेषकर युवाओं के बीच नशा विरोधी चेतना जागृत करना है. ग्रामीण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी : इस अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविका शीलवंती कुजूर, अंजू कुमारी, कविता कुमारी, रघु उरांव, सोनम कुमारी, बालो देवी, शिला देवी, नरेश उरांव, सुनीता देवी, करमपाल बड़ाइक, ब्लकिशुन बड़ाइक, ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
