ग्रामीणों को ऋण, योजनाओं व बीमा के प्रति किया जागरूक

ग्रामीणों को ऋण, योजनाओं व बीमा के प्रति किया जागरूक

By SHAILESH AMBASHTHA | January 8, 2026 8:58 PM

किस्को. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजीबी), किस्को शाखा की ओर से परहेपाठ पंचायत के गोसाई टोली गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक अपर्णा भारती और बैंक कर्मी छेदु साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बैंक से जुड़ने और विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. शाखा प्रबंधक ने अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), शिक्षा ऋण, एमएसएमइ ऋण और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के महत्व को समझाया. ग्रामीणों को बचत खाता, आवर्ती जमा (आरडी) और सावधि जमा (एफडी) के फायदों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड निवेश की भी जानकारी दी गयी. मौके पर शाखा प्रबंधक ने ऋण की समय पर अदायगी करने की अपील की ताकि भविष्य में उच्च ऋण सीमा का लाभ मिल सके. इस दौरान पूर्व में लाभ ले चुके सफल ऋणधारकों के उदाहरण देकर अन्य ग्रामीणों को भी आर्थिक विकास के लिए बैंक से जुड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. भौरों में ग्रामीणों को दी गयी कानूनी जानकारी

भंडरा. प्रखंड के भौरों पंचायत में नालसा और झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा नशा उन्मूलन पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्रग फ्री इंडिया योजना के तहत समाज को नशा मुक्त बनाना है. मौके पर पीएलवी शीत महतो और सीमा कुमारी ने समूह चर्चा के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय दिलाने के लिए डालसा की ओर से नि:शुल्क कानूनी सहायता और सरकारी वकील मुहैया कराया जाता है. इसके अलावा, कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बाल आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और महिला निराश्रित योजना पर विस्तार से जानकारी दी गयी. पीएलवी ने ग्रामीणों को धान अधिप्राप्ति, भूमि संरक्षण और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरुद्ध भी जागरूक किया. अभियान का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है