लोहरदगा-रांची रेल सेवा ईरगांव हाल्ट तक शुरू
लोहरदगा-रांची रेल सेवा ईरगांव हाल्ट तक शुरू
लोहरदगा़ लोहरदगा–रांची–टोरी रेलखंड पर कोयल नदी स्थित रेलवे पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त होने के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है. इस रेलखंड की जीवनरेखा मानी जाने वाली रांची-लोहरदगा मेमू ट्रेन अब लोहरदगा मुख्य स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रही है. वर्तमान में रांची से आने वाली मेमू ट्रेन को लोहरदगा से एक स्टेशन पहले इरगांव हाल्ट पर ही रोका जा रहा है, जबकि टोरी की ओर से आने वाली ट्रेन लोहरदगा स्टेशन तक आ रही है. बीच के इस अवरोध को दूर करने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. सीनियर डीसीएम ने लिया जायजा, यात्रियों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू : बुधवार को सीनियर डीसीएम सूची सिंह ने इरगांव हाल्ट का दौरा कर यात्रियों से सीधा संवाद किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लोहरदगा स्टेशन से इरगांव हाल्ट के बीच मुफ्त बस सेवा शुरू की है. अब यात्री बस के माध्यम से इरगांव पहुंचकर रांची के लिए ट्रेन पकड़ सकेंगे. सीनियर डीसीएम ने मौके पर यात्रियों को बस से रवाना किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांजिट के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इरगांव हाल्ट पर सुविधाओं का विस्तार और सुरक्षा के कड़े इंतजाम : इरगांव हाल्ट पर अचानक बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे यहां बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है. स्टेशन पर साफ-सफाई, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां 24 घंटे आरपीएफ की तैनाती कर दी गयी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक पुल की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, रेलवे के कर्मचारी और सुरक्षा बल स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. तकनीकी जांच और मरम्मत कार्य में जुटी टीम : रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोयल नदी पुल के क्षतिग्रस्त पिलर की तकनीकी जांच और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत पूरी होने के बाद विशेषज्ञों की टीम सुरक्षा मानकों की जांच करेगी. सुरक्षा प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही इस रूट पर ट्रेनों का सामान्य परिचालन पुनः बहाल किया जायेगा. तब तक यात्रियों को इरगांव और लोहरदगा के बीच बस सेवा का ही लाभ लेना होगा. स्थानीय चुनौतियां : सुरक्षा और सुविधाओं की दरकार : इरगांव रेलवे हाल्ट पर वर्तमान में कुछ व्यावहारिक चुनौतियां भी बनी हुई हैं. यात्रियों की मांग है कि शाम के समय यहां सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता की जाये. साथ ही स्टेशन परिसर में रोशनी के समुचित इंतजाम की आवश्यकता है. एक अन्य समस्या प्लेटफार्म पर स्थानीय लोगों द्वारा धान सुखाने की भी है, जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है. रेलवे प्रशासन ने इन मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए जल्द सुधार का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
