नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

By SHAILESH AMBASHTHA | January 7, 2026 10:04 PM

कुड़ू़ नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. प्राधिकार के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवीएस) ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया. नशा मुक्त भारत अभियान (नालसा 2025) पर जोर : जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पीएलवी वमीना कुमारी, प्रभु दयाल पांसी, धनेश्वर साहू और जीतनारायण शाही ने ””””नालसा डाउन ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया योजना 2025”””” के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद कर देता है. स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने का संकल्प दिलाया. कानूनी अधिकारों और सामाजिक बुराइयों पर चर्चा : नशा मुक्ति के अलावा शिविर में बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा और साइबर अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी चर्चा की गयी. ग्रामीणों को डायन बिसाही प्रथा के खिलाफ कानून, सड़क सुरक्षा, भूमि साक्षरता और शिक्षा के अधिकार की जानकारी दी गयी. पीएलवी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिला विधिक सेवा प्राधिकार से निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है