Jharkhand Crime News : दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर दिव्यांग व्यापारी से एक लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Jharkhand Crime News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना से एक किलोमीटर दूर दोबा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दिव्यांग गल्ला व्यापारी मनोज साहू से तीन‌ हथियारबंद अपराधियों ने एक लाख नगद समेत चेक बुक, दुकान में खरीद-बिक्री का रजिस्टर समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 7:08 PM

Jharkhand Crime News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना से एक किलोमीटर दूर दोबा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दिव्यांग गल्ला व्यापारी मनोज साहू से तीन‌ हथियारबंद अपराधियों ने एक लाख नगद समेत चेक बुक, दुकान में खरीद-बिक्री का रजिस्टर समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

सुबह-सुबह घटी इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर रही हैं. बताया जाता है कि कुड़ू निवासी दिव्यांग गल्ला व्यापारी दोबा मोड़ में धान समेत अन्य सामानों की खरीद-बिक्री करने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की सुबह अपने एक सहयोगी के साथ झोला में नगद एक लाख रुपए, चेक बुक समेत रजिस्टर लेकर मोटरसाइकिल से दुकान खोलने पहुंचे थे.

Also Read: बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त, विधायक की पहल से भी नहीं मिली राहत, घंटों बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित

जैसे ही दुकान के पास पहुंचे तथा मोटरसाइकिल से उतरने के बाद सहयोगी दुकान के शटर खोल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए. मनोज के सहयोगी ने विरोध करने का प्रयास किया, तो एक अपराधी सहयोगी के पास पहुंचा तथा चुप्प रहने की चेतावनी देकर पैसों से भरा झोला लेकर तेज रफ्तार से लोहरदगा की तरफ निकल गया. मनोज ने इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी.

Also Read: बालू माफियाओं के खिलाफ छापामारी में पुलिस को मिली सफलता, अवैध बालू लदे छह ट्रक जब्त

ब्लॉक मोड़ से लेकर दोबा मोड़ तक दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसमें तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल से घुमते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है. दिव्यांग गल्ला व्यापारी मनोज साहू ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने आ रहे थे. शुक्रवार को दुकान खोल ही रहे थे. इसी बीच लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए.

Also Read: Jharkhand Crime News : सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी सीटू साव गिरफ्तार, मृतक के परिजनों का नामकुम थाने में हंगामा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version