: जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य : डॉ रामेश्वर उरांव

: जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य : डॉ रामेश्वर उरांव

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 10:56 PM

लोहरदगा़ विधायक डॉ रामेश्वर उरांव कैरो ब्लॉक मुख्यालय तथा लोहरदगा बरवाटोली स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया. मौके पर ग्रामीणों ने अतिवृष्टि से फसल को हुए नुकसान, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक भवन निर्माण, सड़क निर्माण, समाज कल्याण और पेयजल से संबंधित आवेदन सौंपे. विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है. सभी प्रखंड मुख्यालयों में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जनता बेझिझक आवेदन दे सकती है. इलाज के लिए सदर अस्पताल और रिम्स में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारी बारिश और अतिवृष्टि जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिल सके. मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी श्कल अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिप अध्यक्ष रीना भगत, रोहित प्रियदर्शी उरांव, कैरो बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, सीओ कुमारी शीला उरांव, सहादत हुसैन, ठाकुर प्रसाद, प्रभात भगत, युवा अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, अरशद अयूब, सामूल अंसारी, सदरुल अंसारी, हाजी सिकंदर अंसारी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है