फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से संचालित करने का निर्देश
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से संचालित करने का निर्देश
किस्को. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी. बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, विभागीय प्रतिवेदनों की समीक्षा और आगामी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. गोष्ठी के दौरान दिसंबर माह के मध्याह्न भोजन और ””””प्रयास”””” प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की गयी. शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे एक जनवरी के अनुसार विद्यालयों की कोटिवार छात्रसंख्या और कक्षा आठ के बालक-बालिका रिपोर्ट को जल्द अपडेट करें. इसके अलावा, अप्रैल से दिसंबर तक के ””””स्प्लिट सिलेबस”””” की प्रगति और शिशु पंजी अपडेशन की रिपोर्ट भी मांगी गयी. बीपीओ इंदु अग्रवाल ने रेल परीक्षा की डेटा एंट्री और उच्च विद्यालयों के कक्षा 10वीं व 12वीं के पिछले छह माह (जून से दिसंबर) के क्रॉसलिस्ट की समीक्षा की. उन्होंने सभी शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि आगामी 10 फरवरी से प्रखंड के विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा, जिसमें शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी. बैठक में बीआरपी दीनबंधु डे, संजय कुमार, प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव, कबिरुद्दीन अंसारी, सयुम मुरुम, सुनील मुंडा सहित प्रखंड के सभी प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
