महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी और गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी और गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
लोहरदगा़ जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की, अंचल निरीक्षक सह डीएसपी बनारसी प्रसाद सहित सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसपी ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कांड को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखा जाये और जनता को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए नियमित समीक्षा और पुराने मामलों का समय सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. उन्होंने बीते माह जिले में महिला उत्पीड़न, हत्या, चोरी, लूट, गृहभेदन सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की थानावार समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. एसपी ने लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने और फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने को कहा. पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना अनिवार्य : महिला उत्पीड़न और एससी-एसटी अधिनियम से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना अनिवार्य है. इसके साथ ही जिले में जुआ, अवैध शराब कारोबार तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसे स्थानों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया. बैठक के अंत में एसपी सादिक अनवर रिजवी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से ईमानदारी, प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ कर्तव्य निर्वह्न का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
