मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण और समीक्षा की गयी

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) रांची के नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार बाड़ा ने जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | December 5, 2025 5:44 PM

फोटो निरीक्षण के क्रम में विद्यार्थियों से जानकारी लेते श्री बाड़ा फोटो शिक्षकों से जानकारी लेते श्री बाडा लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) रांची के नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार बाड़ा ने जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी की समीक्षा की. विद्यालयों में संचालित प्री टेस्ट-1 परीक्षा का अवलोकन कर छात्रों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया. निरीक्षण के दौरान बाड़ा ने एसओई विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, स्कूल मैनेजर और शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में गणित, विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान), अंग्रेजी एवं अन्य विषयों में छात्रों को आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई. उन्होंने रिमेडीएल कक्षाओं की आवश्यकता और शैक्षणिक स्तर को सुधारने के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. साथ ही एसए-1 परीक्षा में छात्रों के विषयवार प्रदर्शन की समीक्षा की गई और वोकेशनल विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. निरीक्षण के बाद आगामी सीबीएसई परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे सीबीएसई मानकों के अनुरूप विशेष सुविधाओं से युक्त किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन विद्यालयों में जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर संचालन होगा और सभी को अपनी योग्यता का सटीक प्रदर्शन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है