शिक्षा के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : ओम वर्मा

शिक्षा के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : ओम वर्मा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 18, 2025 9:32 PM

लोहरदगा़ शिक्षा के लिए भिक्षा जनाक्रोश मार्च के तहत आजसू छात्र संघ ने बुधवार को अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर यह जनाक्रोश मार्च उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा. मार्च के बाद आजसू कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के समीप धरने पर बैठ गये और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जनाक्रोश मार्च में काफी संख्या में छात्र–छात्राएं शामिल हुए. सभी ने लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का कहना था कि छात्रवृत्ति में हो रही देरी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और सरकार इस मुद्दे पर लगातार उदासीन बनी हुई है. जनाक्रोश मार्च का नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, जिला संयोजक अंकित साहू, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, पीयूष चौधरी समेत अन्य नेताओं ने किया. मौके पर केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, केंद्रीय महासचिव अंजू देवी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजन मेहता नगर, युवा नेता पवन प्रजापति, केंद्रीय सदस्य विनोद उरांव, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना सहित कई वरीय नेता उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि यह मार्च किसी पार्टी या व्यक्ति का आंदोलन नहीं है. यह उन लाखों विद्यार्थियों की आवाज है, जो बेहतर शिक्षा, समान अवसर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को अब स्पष्ट संदेश मिल गया है कि शिक्षा के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला संयोजक अंकित साहू ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार हर अंतिम छात्र को उसकी पूरी छात्रवृत्ति नहीं देती है, तो यह आंदोलन एक पल के लिए भी नहीं रुकेगा. न कोई छात्र छूटेगा और न कोई मांग अधूरी रहेगी. सत्ता की चुप्पी के कारण छात्रों की आवाज और प्रखर होगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल छात्रवृत्ति की नहीं, बल्कि न्याय, अधिकार और जवाबदेही की है. कार्यक्रम को ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, अमन साहू समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है