परिवहन विभाग की पहल, खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने सुरक्षित ड्राइविंग की ली शपथ

परिवहन विभाग की पहल, खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने सुरक्षित ड्राइविंग की ली शपथ

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:14 PM

सेन्हा़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शनिवार को सेन्हा प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में खेल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मुर्की पंचायत अंतर्गत डांडू खेल मैदान में जिला परिवहन विभाग की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. विभाग का उद्देश्य खेल के माध्यम से जन-जन तक यातायात नियमों का संदेश पहुंचाना है. बालक व बालिका वर्ग के बीच हुआ मुकाबला : जागरूकता अभियान को गति देने के लिए बालक और बालिका वर्ग के बीच फुटबॉल मैच कराया गया. प्रतियोगिता के समापन पर परिवहन विभाग द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को सम्मानित करने से पूर्व अधिकारियों ने उन्हें वाहन चलाने से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां दीं. सुरक्षित ड्राइविंग और मदद की ली शपथ : इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों और ग्रामीणों को हेलमेट व सीटबेल्ट के नियमित उपयोग, नशे में ड्राइविंग से बचने और ओवर स्पीडिंग न करने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में ””””सीख से सुरक्षा”””” स्लोगन पर जोर देते हुए बताया गया कि सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. रोड इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. परिवहन विभाग का यह अभियान पूरे महीने चलेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. मौके पर विभागीय कर्मियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है