मेढ़ो नदी सहित अन्य नदियों से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनऩ

मेढ़ो नदी सहित अन्य नदियों से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनऩ

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:15 PM

लोहरदगा. बॉक्साइट नगरी के रूप में जाना जाने वाला लोहरदगा जिला आज अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर विख्यात है. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो नदी सहित अन्य नदियों से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन कर और बिक्री की जा रही है़ लेकिन इन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है. रात 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की अवैध ढुलाई हो रही है. तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रैक्टरों के ककर्स आवाज से लोगों का रात भर सोना मुश्किल हो जा रहा है. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत खनन विभाग तथा पुलिस प्रशासन से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ इससे बालू का अवैध कारोबार करने वाले लोग बेखौफ बालू का खनन और परिवहन कर रहे हैं. वहीं, जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद का कहना है कि बालू के अवैध धंधे को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर बीज का वितरण लोहरदगा़ जिले के किसानों को अनुदानित दर पर विभिन्न लैंपस के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो ने बताया कि कुड़ू लैंपस, लावागाईं लैंपस कुडू, चंदलासो लैंपस कुड़ू, सढ़ाबे लैंपस कैरो, लोहरदगा लैंपस लोहरदगा, निंगनी लैंपस लोहरदगा, बूटी लैंपस सेन्हा, मक्का लैंपस पेशरार, किस्को लैंपस किस्को,भौंरो लैंपस भंडरा में किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है