बारिश में गिरा घर, बाल-बाल बचे परिजन, मदद की गुहार

बारिश में गिरा घर, बाल-बाल बचे परिजन, मदद की गुहार

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:21 PM

भंडरा. भंडरा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से गरीबों के कच्चे मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार रात भीठा पंचायत के तेतरपोका गांव में एक गरीब परिवार का कच्चा घर ढह गया. हालांकि इस हादसे में परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल गये, जिससे वे बाल-बाल बच गये. पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार शाम मूसलाधार बारिश हुई, जिससे झलकु मीरदाहा और उसकी पत्नी मेहरून निशा का मिट्टी से बना कच्चा घर पूरी तरह गिर गया. दंपति मेहनत-मजदूरी कर इसी घर में रहकर गुजारा करते थे. पीड़ितों ने परिजनों की मदद से मलबे में दबे सामान को निकालने की कोशिश की. लेकिन ज्यादातर सामान नष्ट हो गया. अब पीड़ित प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाये बैठा है. सांसद सुखदेव भगत गुरु जी का कुशल क्षेम जानने गंगाराम अस्पताल पहुंचे लोहरदगा़ लोकसभा सांसद सुखदेव भगत मध्य प्रदेश से कांग्रेस संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम करने के उपरांत दिल्ली पहुंचने के साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का कुशल छेम जाना. ज्ञात हो कि गुरुजी विगत 19 जून से इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती है. सांसद सुखदेव भगत ने डॉक्टर से कुशल क्षेम जाना तथा ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है