पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट 2025 का भव्य आयोजन
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट 2025 का भव्य आयोजन
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना, लोहरदगा में रविवार को पूर्ववर्ती विद्यार्थी समागम समारोह 2025 यानी एलुमनी मीट का आत्मीय और प्रेरणादायी आयोजन किया गया. वर्षों बाद अपने विद्यालय परिसर में एकत्र हुए पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह, अपनापन और स्मृतियों की मधुर झलक साफ दिखायी दी. कार्यक्रम का माहौल भावनाओं और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ववर्ती विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की जीवंत पहचान होते हैं. वे अपने अनुभव, संघर्ष और उपलब्धियों के माध्यम से वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं. प्राचार्य ने एलुमनी से विद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े रहने और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस मौके पर शिक्षक डी कुमार, जे महतो, सुनील कुमार, केए प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों और एलुमनी सदस्यों ने भी अपने विचार रखे. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय में बिताये अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया और शिक्षकों के योगदान को कृतज्ञता के साथ स्मरण किया. उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन जीने की सही दिशा भी प्रदान करता है. एलुमनी मीट न सिर्फ पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर बना, बल्कि विद्यालय और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों की नींव को और सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ. कार्यक्रम में रमेश उपाध्याय, प्रेम कुमार, कुमुदनी प्रसाद, सूरज पांडेय, दीप्ति मल्लिका कुजूर, आफताब हुसैन, प्रवीण साहू, नेहा कुमारी समेत काफी संख्या में पूर्ववर्ती विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
