वन विभाग ने छापामारी कर छह पीस साल का बोटा जब्त किया

वन विभाग ने छापामारी कर छह पीस साल का बोटा जब्त किया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 14, 2025 9:00 PM

किस्को. वनों की अवैध कटाई रोकने को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार रात गुप्त सूचना पर पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद जंगल में छापामारी कर छह पीस साल का बोटा बरामद किया गया. वन विभाग की ओर से बताया गया कि जंगल से साल के पेड़ों की कटाई कर चौपहल तैयार की जा रही थी. सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी जब्त की. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कटाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापामारी के दौरान फोरेस्टर प्रदीप साहू, सूरज सिंह यादव सहित होमगार्ड के जवान मौजूद थे. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संगीता कुशवाहा का पदग्रहण सह सम्मान समारोह

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा नगर मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगीता कुमारी कुशवाहा का पदग्रहण सह सम्मान समारोह का आयोजन गुदरी बाजार स्थित नगर मंडल कार्यालय अटल भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं निर्वाचित अध्यक्ष ने की. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद कांस्यकार ने लोहरदगा में भाजपा की सफलता की यात्रा पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ नेता त्रिवेणी दास ने कहा कि सभी कार्यकर्ता राजनीतिक अनुशासन को समझते हुए पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को निष्ठापूर्वक पूरा करें. जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, पूर्व नगर अध्यक्ष अमरेश भारती, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश महतो एवं वरिष्ठ नेता परमेश्वर साहू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया. इस मौके पर नगर मंडल से जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित शंकर प्रजापति तथा ग्रामीण मंडल से जिला प्रतिनिधि बने वाल्मीकि साहू का अभिनंदन किया गया. अध्यक्ष संगीता कुमारी कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करेंगी. मंच संचालन शंकर प्रजापति ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है