कुड़ू शहरी क्षेत्र में पहुंचा हाथी, तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया

कुड़ू शहरी क्षेत्र में पहुंचा हाथी, तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 10:05 PM

कुड़ू़ झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात शहरी क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार रात झुंड से बिछड़ा एक हाथी शहरी क्षेत्र के रामनगर, बाजारटांड़, बटमटोला होते हुए जामड़ी की ओर निकल गया. झुंड से बिछड़े एक हाथी को खदेड़ने के लिए शहरी क्षेत्र के लोग रात भर जागते रहे. बताया जाता है कि झुंड से बिछड़ कर एक हाथी कुंदो जंगल से निकलकर जामुन टोला होते हुए शहरी क्षेत्र के रामनगर पहुंचा. रामनगर में शिवशंकर उरांव की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया इसके बाद जगरनाथ बैठा के बोरिंग मशीन को क्षतिग्रस्त करते हुए उमा देवी के चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों के खदेड़ने के बाद हाथी बाजारटांड़ पहुंचा तथा कमली देवी के घर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद सलीम अमीर मद्रासी के चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों ने जब हाथी को खदेड़ा तो हाथी जामड़ी गांव की तरफ अहले सुबह लगभग चार बजे निकल गया. इससे पहले हाथी कुंदों जंगल से निकलकर गोली गांव पहुंचा जहां संजय लोहरा तथा जगमोहन महतो के घर को ध्वस्त कर दिया. हाथी को भगाने के लिए शहरी क्षेत्र के जामुन टोला, कुंदों, गोली, रामनगर, बाजारटांड़ तथा जामड़ी के ग्रामीण रातभर जागते रहें. झुंड से बिछड़ा हाथी पिछले तीन दिनों से शहरी क्षेत्र तथा आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है