मसमानो में टांगी से काट कर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, फरार

मसमानो में टांगी से काट कर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:13 PM

भंडरा़ थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में शनिवार देर शाम बड़े भाई डांगू उरांव ने छोटे भाई बसंता उरांव की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्या का आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक बसंता उरांव (28 वर्ष) भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बसंता उरांव और उसके बड़े भाई डांगू उरांव के बीच पैसाें के लेन-देन को लेकर एक माह पूर्व भी कहासुनी हुई थी. इनके बीच कई बार पैसों को लेकर विवाद हो चुका था. इसके बाद शनिवार की शाम डांगू उरांव ने नशे की हालत में अपने छोटे भाई बसंता उरांव की टांगी से गले में वार कर हत्या कर दी. घटना भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानों पंचायत भवन के पास की है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. भंडरा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी का कहना है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी : मसमानो में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या के मामले में रविवार को रांची से फॉरेंसिक टीम मसमानो गांव पहुंची. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. घर के फर्श पर गिरे खून के धब्बे, हत्या में प्रयुक्त कुदाल और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाये. सभी नमूने वैज्ञानिक जांच के लिए सुरक्षित किये गये. टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी की. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या से पहले और बाद की स्थिति को समझने का प्रयास किया. जांच के दौरान भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है