नशाखोरी और अंधविश्वास समाज के लिए अभिशाप
नशाखोरी और अंधविश्वास समाज के लिए अभिशाप
सेन्हा़ झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को सेन्हा प्रखंड के बुटी पंचायत अंतर्गत मेंतगड़ा जमीरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को नशा मुक्ति और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत करना था. शारीरिक और सामाजिक पतन का कारण है नशा : मौके पर उपस्थित पीएलवी श्रीमती कुमारी, पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक बताया कि नशाखोरी न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को कमजोर करती है, बल्कि यह आर्थिक बर्बादी का भी कारण बनती है. वहीं, समाज में व्याप्त डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास को एक गंभीर अभिशाप बताते हुए इससे दूर रहने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि ऐसी कुरीतियों के कारण सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है, जिसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है जानकारी : ग्रामीणों को जानकारी दी गयी कि डालसा द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पदयात्रा, साइकिल रैली और मैराथन के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पीएलवी ने डालसा के माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि वे सात्विक जीवन अपनायें और इन बुराइयों को जड़ से मिटायें. मौके पर जगजीवन उरांव, समीर उरांव, सुशीला उराइन, मुकेश उरांव, अंजीता उराइन, अनिमा उराइन, दीपेश उरांव, पंकज उरांव और अमित उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
