जर्जर सड़क बनी लोगों की मुसीबत, तीन पंचायतों की लाइफलाइन बदहाल

जर्जर सड़क बनी लोगों की मुसीबत, तीन पंचायतों की लाइफलाइन बदहाल

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:06 PM

कुड़ू़ प्रखंड मुख्यालय चौक से बड़की चांपी होते हुए सलगी तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गयी है. यह सड़क तीन पंचायतों सलगी, बड़की चांपी और सुंदरू की मुख्य लाइफलाइन है. जगह-जगह गड्ढे और जलजमाव के कारण इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है. जल जमाव से स्कूली बच्चों, यात्रियों, व्यापारियों और आम ग्रामीणों को प्रतिदिन भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में सड़क पर बने गड्ढे में पानी से भर जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क से होकर लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर स्थित कमले रेलवे स्टेशन तक भी पहुंचा जाता है, जिससे यह मार्ग और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर नाराजगी है कि बार-बार मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है. हाल ही में गंगा दशहरा के मौके पर चूल्हापानी गांव में आयोजित समारोह में उपायुक्त, बीडीओ और जनप्रतिनिधि इसी सड़क से होकर पहुंचे थे. बावजूद इसके सड़क की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. क्षेत्र में स्थित रेलवे पुलिया नंबर 27 एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, फिर भी सरकार और प्रशासन की अनदेखी जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से विकास और सुविधा की बातें होती रही हैं, लेकिन केवल औपचारिकता निभायी जाती है. मामले पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि सड़क की स्थिति की जानकारी उन्हें मिली है. जिला प्रशासन को अवगत कराकर समाधान की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है