संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | January 12, 2026 10:29 PM

लोहरदगा़ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रांची-लोहरदगा मार्ग से होकर संचालित ट्रेन संख्या 08611/08612 संतरागाछी-अजमेर (स्पेशल) एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन के रूप में संचालित करने का आग्रह किया है. समीर उरांव ने अपने पत्र में कहा कि यह ट्रेन झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों को जोड़ती है. किराया कम रखने का भी किया आग्रह : समीर उरांव ने उल्लेख किया कि इस मार्ग से बड़ी संख्या में यात्री रोजगार, व्यापार, शैक्षणिक उद्देश्यों और धार्मिक यात्राओं के लिए आवागमन करते हैं. वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है, जिसे नियमित करना जनहित में आवश्यक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी विजन का हवाला देते हुए आग्रह किया कि इस ट्रेन का किराया यथासंभव न्यूनतम रखा जाये ताकि आम और गरीब यात्रियों को आर्थिक राहत मिल सके. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्री इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे, जिससे क्षेत्र की जनता को नियमित और किफायती रेल सेवा का लाभ मिल सके. उक्त जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है