रथ मेले के दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़, उत्साहित नजर आयें बच्चे
रथ मेले के दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़, उत्साहित नजर आयें बच्चे
भंडरा. ऐतिहासिक व प्रसिद्ध भंडरा का नौ दिवसीय रथ मेला के दूसरे दिन मेला में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने मेला का जम कर लुत्फ उठाया. इस दौरान महिलाओं और बच्चों में उत्साह नजर आया. बच्चों ने खिलौने खरीदे और लगाये गये व्यंजनों का आनंद उठाया़ लिया. लोगों ने लगाये गये विभिन्न प्रकार के झूलों का जम कर लुत्फ उठाया. युवाओं और महिलाओं ने जमकर अपनी जरुरत और पसंद के अनुसार खरीदारी की़ मेला में भंडरा पुलिस मुस्तैद रही़ रथ मेला देखने आये मेहमानों के सत्कार के लिए रथ मेला के दूसरे दिन विशेष खान-पान का प्रचलन है. जिसके तहत दूसरे दिन भंडरा के विभिन्न मटन व चिकन दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. जिससे मटन-चिकन की जम कर बिक्री हुई. आधार सीडिंग को लेकर पंचायतों व वार्डों में शिविर एक और दो को लोहरदगा. मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के वैसे छूटे लाभुक (18 से 50 वर्ष) जिनका आधार बैंक खाता आधार से एनपीसीआइ से मैप्ड नहीं है तथा आधार इनएक्टिव है. वैसे लाभुकों के लिए दिनांक एक और दो जुलाई को लोहरदगा प्रखंड, भंडरा, कैरो, किस्को, कुड़ू, पेशरार, सेन्हा तथा लोहरदगा नगर परिषद के सभी वार्डों में शिविर लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि मार्च 2025 के बाद सिर्फ आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान किया जा रहा है़ उक्त शिविर 19 और 20 जून को निर्धारित था परंतु जिला में भारी बारिश की वजह से यह आयोजित नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
