93 लाख की लागत से बनी सड़क गड्ढों में तब्दील
कैरो प्रखंड के सढ़ाबे पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल बक्सी गांव को जोड़नेवाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है.
कैरो. कैरो प्रखंड के सढ़ाबे पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल बक्सी गांव को जोड़नेवाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. करीब 700 से अधिक आबादी वाला यह गांव चूंगारी पहाड़ की तलहटी में बसा हुआ है. ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16 अगस्त 2018 को नवीन इंजीनियरिंग के माध्यम से 93.77 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही वर्षों में यह सड़क देखरेख के अभाव में पूरी तरह से टूट चुकी है. कालीकरण उखड़ा, सड़क में गड्ढे ही गड्ढे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का कालीकरण अब पूरी तरह उखड़ चुका है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे दोपहिया वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है. बरसात में यह रास्ता कीचड़ और फिसलन में तब्दील हो जाता है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है. कृषि उत्पाद ले जाना भी बना चुनौती बक्सी, टाटी और खरता जैसे गांव मुख्य रूप से कृषि पर आधारित हैं. यहां से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां प्रखंड मुख्यालय व बाजारों तक भेजी जाती हैं. लेकिन खराब सड़क के कारण किसानों को माल ढोने में काफी परेशानी होती है. वाहन चालक इस रास्ते पर आने से कतराते हैं, जिससे कई बार फसल खराब हो जाती है. प्रशासन से मरम्मत की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासी बहुल इस क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. सड़क अगर समय पर ठीक नहीं हुई, तो आंदोलन की चेतावनी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
