लोहरदगा में ठंड का प्रकोप तेज, अलाव–कंबल की व्यवस्था अब तक नहीं
लोहरदगा में ठंड का प्रकोप तेज, अलाव–कंबल की व्यवस्था अब तक नहीं
लोहरदगा़ जिले में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. सुबह और देर शाम बहने वाली ठंडी हवाओं ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह घना कोहरा और शाम को तेज ठिठुरन महसूस की जा रही है. सड़कों, चौक-चौराहों और बाजारों में भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम दिखायी दे रही है. बढ़ती ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले स्थानों पर लकड़ी, पुआल और कचरा जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद अभी तक सरकारी स्तर से कंबल वितरण शुरू नहीं किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि कंबल खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, शहर में अभी तक सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं हो पायी है. कुजजरा निवासी राजदेव साहू ने बताया कि इस बार ठंड अचानक बढ़ी है, सुबह बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इससे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं, सीमा देवी ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत हो रही है, ठंड से तबीयत बिगड़ने का डर बना रहता है. उन्होंने नगर परिषद से शहर में अलाव की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से गरीब, असहाय और सड़क किनारे रहने वाले लोगों के लिए जल्द से जल्द अलाव और अन्य राहत इंतजाम करने की मांग की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
