लावापानी जलप्रपात तक बदहाल सड़क, घट रहा पर्यटकों का रुझान

लावापानी जलप्रपात तक बदहाल सड़क, घट रहा पर्यटकों का रुझान

By SHAILESH AMBASHTHA | December 14, 2025 9:01 PM

किस्को़ पेशरार प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध लावापानी जलप्रपात तक पहुंचने वाली सड़क की स्थिति बदहाल होने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की खराब हालत अब समस्या के समाधान के बजाय खुद एक बड़ी समस्या बन गयी है. बेहतर सड़क नहीं होने के कारण पर्यटकों का झुकाव लगातार कम हो रहा है और लोग यहां आने से कतराने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की समस्या के साथ-साथ पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का अभाव भी पर्यटकों को निराश कर रहा है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे पड़े हैं, जिससे पैदल चलने वालों को तो परेशानी होती ही है, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है. इसका असर न सिर्फ पर्यटकों पर, बल्कि आसपास के ग्रामीणों के दैनिक आवागमन पर भी पड़ रहा है. कम हो रहा है पर्यटकों का उत्साह : ग्रामीणों के अनुसार लावापानी जलप्रपात में पहले जहां पर्यटकों का अच्छा उत्साह देखने को मिलता था, अब वह धीरे-धीरे कम हो रहा है. नववर्ष से पहले लोग घूमने के लिए पर्यटन स्थलों का चयन कर रहे हैं, लेकिन सड़क, गंदगी और सुरक्षा जैसी समस्याओं के कारण लावापानी को लेकर हां-ना की स्थिति बन रही है. 18 माह में पूरा करना था सड़क निर्माण : बॉन्डोंबार से लावापानी होते हुए दुग्गु तक सड़क निर्माण कार्य वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू किया गया था, जिसे 18 माह में पूरा किया जाना था. यह कार्य संवेदक राजेंद्र गुप्ता द्वारा कराया जाना है. करीब सात किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से होना है, लेकिन आज तक यह कार्य अधूरा है. कुछ दूरी पर कालीकरण और पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था, जो अब पूरी तरह उबड़-खाबड़ हो चुकी है. सड़क पर बिछाये गये पत्थर हर वक्त दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. निर्माण कार्य के दौरान उग्रवादी गतिविधियां भी बाधक बनी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बन जाने से पेशरार प्रखंड के दर्जनों गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. साथ ही लोहरदगा जिले के अलावा अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों को भी सहूलियत होगी. लोगों ने प्रशासन से ठोस पहल कर जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है, ताकि लंबे समय से चली आ रही समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है