समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई : राजीव रंजन
समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई : राजीव रंजन
लोहरदगा़ सदर प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी मध्य विद्यालय लोहरदगा में हुई. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों से बीइइओ राजीव रंजन ने कहा कि बाल विवाह अपराध है, इस निमित शिक्षक पोषक क्षेत्र में जागरूकता लायें. इसके आलावा प्रतिदिन एसएमएस करने, इवीवी में शिक्षक तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने, डहर एप में शिशु पंजी की इंट्री, ई कल्याण छात्रवृति सूची, उल्लास एप में असाक्षरों की प्रविष्टि, एनीमिया मासिक डाटा, प्रोजेक्ट रेल व अन्य संबंधित वांछित रिपोर्ट शिक्षक ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. समय पर रिपोर्ट नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही. बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी से भी अपने कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में शिक्षक शैलेंद्र सुमन, मुमताज अहमद, अरुण राम, विजय कुमार, सुजीत रजक, सुदामा साहू, सुबोध सेनगुप्ता, अकबर अंसारी, अब्बास अंसारी, आरिफ अख्तर, माहेश्वरी प्रजापति, मीरा खलखो, विशेषण भगत, सावित्री मधूर, गणेश कुमार, राजश्री भगत, रूबी कुजूर, उमा गाड़ी, जयधर कुमार, बुधराम उरांव, खदिया भगत, पूरन कुमार, बीपीओ मंजू कुमारी, बीआरपी श्यामा मिश्रा, सीमा शर्मा, नंदिता कुमारी, सीआरपी पूर्णकाम, श्याम सिंह, अनंत शर्मा, त्रिसंधा प्रजापति, संयुक्ता प्रजापति, निधि गुप्ता, एमआइएस कॉर्डिनेटर पवन कुमार, आरटी धीरज पटेल, शिलमंती मिंज,एमडीएम ऑपरेटर निशा कुमारी,प्रज्या एनजीओ के प्रतिनिधि समेत विद्यालय प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
