बिजली सब स्टेशन में लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
बिजली सब स्टेशन में लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
किस्को़ किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर स्थित बिजली पावर सब स्टेशन में वर्ष 2023 में हुई लूटपाट की घटना के एक आरोपी को किस्को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने 45 वर्षीय दीपक तुरी उर्फ बिनोद तुरी, पिता स्वर्गीय नरेश तुरी, ग्राम सौंदा, थाना भुरकुंडा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी थाना प्रभारी मानस कुमार साधु एवं पुअनि विजय समद के नेतृत्व में की गयी, इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार बिनोद तुरी पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. इस कांड में इससे पहले भी करीब आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में करीब सात की संख्या में अपराधी बानपुर पावर सब स्टेशन पहुंचे थे. अपराधियों ने वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड चंदर टाना भगत को बंधक बनाकर डरा-धमकाकर भारी नुकसान पहुंचाया था. इस दौरान करीब 37 लाख रुपये की बिजली सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि लगभग छह लाख रुपये मूल्य के सामान की लूटपाट की गयी थी. घटना के बाद ब्रजकिशोर पांडे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ओनर की ओर से किस्को थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर किस्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
