जुझारू व कर्मशील हो हमारा जनप्रतिनिधि

लोहरदगा : चुनाव को लेकर चुनावी चौपाल शहर के पावरगंज चौक में लगायी गयी. चौपाल में लोगों ने बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी राय रखी. लोगों ने कहा कि देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है. कभी पाकिस्तान तो कभी चीन नजरें दिखा रहा है. अभी तक राजनीतिक पार्टियां लोगों का सिर्फ इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 5:42 AM

लोहरदगा : चुनाव को लेकर चुनावी चौपाल शहर के पावरगंज चौक में लगायी गयी. चौपाल में लोगों ने बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी राय रखी. लोगों ने कहा कि देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है. कभी पाकिस्तान तो कभी चीन नजरें दिखा रहा है. अभी तक राजनीतिक पार्टियां लोगों का सिर्फ इस्तेमाल करती रही हैं.

समस्याएं ज्यों कि त्यों खड़ी है. नेता सिर्फ आश्वासन के भरोसे अब चुनाव नहीं जीत सक ते. इस चुनाव में महंगाई, भ्रष्टाचार, आर्थिक हालात, रोजगार, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं को सुरक्षा, उग्रवाद सहित कई मुद्दे हैं. चुनाव में जनता वैसे ही उम्मीदवार को अपना वोट देगी जो काम करने वाला हो. हमारा प्रतिनिधि जुझारु एवं कर्मशील हो. क्षेत्र का विकास करे. जनता के सुख-दुख में साथ रहे. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये. उद्योग की स्थापना करे. चौपाल में अजय सिन्हा ने कहा कि अब समय बदल गया है. जनता जागरूक हो चुकी है.

जनता अब सोच-समझ कर वोट देगी. अभिजित घोष ने कहा कि झूठे नारों और आश्वासनों से काम अब नहीं चलेगा. धरातल पर काम करना होगा. रंजित का कहना है कि जनता काम करने वाले उम्मीदवार को पसंद करती है. अवधेश मित्तल का कहना है कि भ्रष्टाचार से मुक्ति भी बड़ा मुद्दा है. जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना होगा. सिर्फ बातें नहीं काम भी करना होगा. लोकसभा का चुनाव देश की दशा एवं दिशा तय करेगा. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर अनिल कुमार, रंजित, विपिन आदि मौजूद थे.