लोहरदगा : पुलिस को भारी छति पहुंचाने में नक्सली नाकाम, भारी मात्रा में आइइडी व बिस्फोटक बरामद

लोहरदगा : भाकपा माओवादी संगठन कमांडर रविन्द्र गंझू एवं महेश्वर गंझू का दस्ता पेशरार क्षेत्र के बोन्दोवार, लवापानी आदि घने जंगल में होने व भ्रमण करने की गुप्त सूचना पर जिला बल एवं सीआरपीएफ बल द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया.... छापेमारी के क्रम में नक्सलियों व दस्ता के भागने की दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:09 PM

लोहरदगा : भाकपा माओवादी संगठन कमांडर रविन्द्र गंझू एवं महेश्वर गंझू का दस्ता पेशरार क्षेत्र के बोन्दोवार, लवापानी आदि घने जंगल में होने व भ्रमण करने की गुप्त सूचना पर जिला बल एवं सीआरपीएफ बल द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया.

छापेमारी के क्रम में नक्सलियों व दस्ता के भागने की दिशा में सहेदापाठ, कोटामकोना होते हुए सर्च अभियान टीम बुलबुल पहुचीं जहां पर पुलिस को छति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली द्वारा रास्‍ते में बम लगाया गया था. झारखण्ड जगुआर बम निरोधक दस्‍ते ने सभी बमों को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया.

बरामद विस्फोटक सामग्री

3-3 किलोग्राम के 6 आई ई डी प्रेसर कुकर

1-1 किलोग्राम के पांच क्लेमोर माईनस

500 मीटर कोडेक्स वायर

सेफ्टी फ्यूज 500 मीटर

संगठन के10 वीं स्थापना दिवस को जोशो खरोश के साथ सफल बनाये लिखी हुई बैनर.

10 पीस खाली प्रेसर कुकर

25 लीटर का एक स्टील केन

इस छापेमारी अभियान में पुलिस अधीक्षक लोहरदगा, अपर पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा, सीआरपीएफ 158 बटालियन, सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ, 158 बटालियन जिला बल, किस्को, पेशरार, व बगड़ू के थाना प्रभारी, आदि की अहम भूमिका रही.