प्रखंडकर्मियों ने धरना दिया
जनसेवक की पिटाई के विरोध में... जारी (गुमला) : जारी प्रखंड के जनसेवक पतरस एक्का के साथ विगत पांच फरवरी को उप प्रमुख नारायण भगत द्वारा मारपीट किये जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है. मारपीट की घटना से आक्रोशित प्रखंडकर्मी बुधवार को प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया. प्रखंडकर्मियों के […]
जनसेवक की पिटाई के विरोध में
जारी (गुमला) : जारी प्रखंड के जनसेवक पतरस एक्का के साथ विगत पांच फरवरी को उप प्रमुख नारायण भगत द्वारा मारपीट किये जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है. मारपीट की घटना से आक्रोशित प्रखंडकर्मी बुधवार को प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया.
प्रखंडकर्मियों के धरना-प्रदर्शन से प्रखंड मुख्यालय का सारा कार्य ठप रहा. साथ ही प्रखंड कार्यालय स्थित बैंकों का कार्य भी बाधित रहा. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने उप प्रमुख नारायण भगत को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जारी थाना प्रभारी गणोश पासवान दल-बल के साथ धरना स्थल पहुंचे. श्री पासवान प्रदर्शन कारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उप प्रमुख नारायण भगत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए है. एक सप्ताह के अंदर उप प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उप प्रमुख घर पर नहीं है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. नारायण भगत के नहीं मिलने पर उनके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
कर्मियों ने कहा कि एक सप्ताह पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. ज्ञात हो कि छह फरवरी को मारपीट की घटना को लेकर कर्मी अनशन पर बैठे थे. थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे के अंदर उप प्रमुख नारायण भगत को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया था. इस मौके पर मो वसीम, शमीम अंसारी, चमरू उरांव, संदीप उरांव, रंजीत उरांव, जर्नाधन महतो, सुनील साहू, हेरमन बाड़ा, बाबू लाल सिंह, बसंती कंवरिया, सतीश एक्का, भीमसेंट पीटर सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
