आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद
सफलता.गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी की लोहरदगा : घर में घुस कर नकद एवं जेवरात चोरी करने के आरोपी सुधांशु मेहता को पुलिस ने मसमानो से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया […]
सफलता.गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी की
लोहरदगा : घर में घुस कर नकद एवं जेवरात चोरी करने के आरोपी सुधांशु मेहता को पुलिस ने मसमानो से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पुराना शुक बाजार निवासी राजकुमार प्रसाद के घर में 18 अगस्त की रात चोरी हो गयी थी. घर से नकद समेत सोने व चांदी के गहने की चोरी की गयी थी. इस मामले में पुलिस को नगड़ी रांची निवासी सुधांशु मेहता की तलाश थी.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इसी क्रम में 22 अगस्त को आरोनपी सुधांशु मेहता को मसमानो से लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सपारन नगड़ी में उसके घर की तलाश ली, जहां से एक मोबाइल, एक सेट कपड़ा, सोने का एक मंगटीका, चांदी का पायल एक जोड़ा, बिछिया दो जोड़ा, चांदी की सिकड़ी एक, चांदी का सिक्का चार, नकद 6100 रुपये तथा मोबाइल कूपन बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी को लोहरदगा जेल भेज दिया गया. छामापारी दल में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, पुअनि सिद्धेश्वर महथा. श्रीमन नारायण मिश्रा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
