एक्ट में छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं

समाहरणालय मैदान में झारखंड विकास मोरचा का धरना लोहरदगा : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ के विरोध में झारखंड विकास मोरचा जिला शाखा के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान में धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहीबुल्लाह अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. अध्यादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:51 AM
समाहरणालय मैदान में झारखंड विकास मोरचा का धरना
लोहरदगा : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ के विरोध में झारखंड विकास मोरचा जिला शाखा के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान में धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहीबुल्लाह अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. अध्यादेश लाना भाजपा सरकार की साजिश है. उन्होंने कहा कि झारखंड के जिस क्षेत्र में किसान अपनी जमीन सरकार के दबाव में पूंजीपतियों को देने पर मजबूर हुए, आज वहां के लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.
बालमुकुंद लोहरा ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट आदिवासी मूलवासी का प्राण है. वर्तमान सरकार गरीबों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों व काॅरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की साजिश रच रही है. कार्यक्रम को पवन तिग्गा, तपेश्वर प्रजापति, विजय बहादुर लोहरा व बैजनाथ महली ने भी संबोधित किया.
मौके पर मुकेश कुमार सिंह, शंकर उरांव, उमा उरांव, सतराम उरांव, नसीम अंसारी, गोविंद राम, सोमरा उरांव, चमन नगेसिया, रामवृक्ष नगेसिया, राजकुमार उरांव, महबूब अंसारी, ताहिर अंसारी, सनिचरिया देवी, विपता लोहरा, रीता देवी व इस्तियाक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.