बिजली मिस्त्री को हटाने की मांग
लोहरदगा. तिसिया के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर बिजली मिस्त्री बेलाल व मंसूर अंसारी पर दबंगई का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि तिसिया बाजारटांड़ में लगे 25 केवीए का ट्रांसफारमर का हॉर्न फ्यूज उड़ने के कारण ग्रामीण विगत […]
लोहरदगा. तिसिया के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर बिजली मिस्त्री बेलाल व मंसूर अंसारी पर दबंगई का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि तिसिया बाजारटांड़ में लगे 25 केवीए का ट्रांसफारमर का हॉर्न फ्यूज उड़ने के कारण ग्रामीण विगत कई दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को बताया है कि बेलाल व मंसूर मिस्त्री से फ्यूज बांधने को कहने पर टाल दिया जाता है. ज्ञापन सौंपने वालांे में संतोष मुंडा, रूपण मुंडा, अकलेश्वर मुंडा, नीरज नायक, संजय नायक, नंद किशोर नायक, प्यारी देवी, विजय नायक, बाल किशोर नायक, रंथू मुंडा, सुलेंद्र मुंडा, बेलटे बाबा, तुरतान हेरेंज, इसाक बाबा, प्रमेश्वर मुंडा, धर्मेश मुंडा, राजकुमार मुंडा, बोधन मुंडा, जेवियर मुंडा, कुंवारी देवी, दयामनी टोप्पो आदि शामिल हैं.
