जरूरी है खबर लगाना ::::::: साढ़े तीन महीने से बंद ट्रकें आज से चलेंगी
लोहरदगा. लगभग साढ़े तीन महीनों से बंद ट्रकों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक सह राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में उनके आवास में बैठक हुई. बैठक में हिंडालको कंपनी के अधिकारी एवं विभिन्न ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में दोनों पक्षों की वार्ता […]
लोहरदगा. लगभग साढ़े तीन महीनों से बंद ट्रकों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक सह राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में उनके आवास में बैठक हुई. बैठक में हिंडालको कंपनी के अधिकारी एवं विभिन्न ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में दोनों पक्षों की वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. वार्ता सफल रही और सर्वसम्मति से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया. श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्षेत्र के विकास के लिए ट्रकों का परिचालन जरूरी है. इसके एक दिन पूर्व राज्य सभा सांसद के आवास में जियोमैक्स कंपनी के साथ भी वार्ता हुई थी, जिसमें उनके ट्रकों का भी परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास में हुई बैठक में लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवंलजीत सिंह, साबिर खान, धर्मेंद्र कुमार, समीर उरांव, मो आदिल, अरुण सिंह, विनोद सिंह, मो सज्जू, मोख्तार अंसारी, अभय सिंंह, अरुण साहू, संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, विनय सिंह, मो बबलू, गुडू, मिंटू, काजू, ब्रज सिंह, मनोज गुप्ता, राजन, दीपक सर्राफ, मो कै श, शशि भूषण सिंह, गुडू खान, मोकिम अख्तर, रमेश उरांव, श्यामजीत उरांव सहित लगभग 300 ट्रक ऑनर उपस्थित थे.
