अंजुमन इसलामिया ने की बैठक
लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया की बैठक सदर सज्जाद खान की अध्यक्षता में आईसा कच्छी स्कूल में की गयी. बैठक में स्कूल को सीबीएसइ पैटर्न पर संचालित करने संबंधी चर्चा की गयी. लोगों ने सर्वसम्मति से विद्यालय में बेहतर शिक्षा की सिफारिश करते हुए स्कूल संचालन समिति का गठन किया. समिति को स्कूल चलाने के लिए जिम्मा […]
लोहरदगा. अंजुमन इसलामिया की बैठक सदर सज्जाद खान की अध्यक्षता में आईसा कच्छी स्कूल में की गयी. बैठक में स्कूल को सीबीएसइ पैटर्न पर संचालित करने संबंधी चर्चा की गयी. लोगों ने सर्वसम्मति से विद्यालय में बेहतर शिक्षा की सिफारिश करते हुए स्कूल संचालन समिति का गठन किया. समिति को स्कूल चलाने के लिए जिम्मा दिया गया तथा योग्य शिक्षकों का चयन के लिए लिखित परीक्षा, डेमो क्लास तथा साक्षात्कार लिया गया. बैठक में कहा गया कि विद्यालय के संचालन के लिए विद्यालय का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां बेंच डेस्क तथा ख्ेालकूद सामग्री का क्रय भी किया जा रहा है. यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों से उचित फीस ली जायेगी. नामांकन फीस नहीं लिया जायेगा. मौके पर अंजुमन के सेक्रेट्री हाजी सज्जाद खान, हाजी लुकमान, प्रो कुदुश कुरैशी, कमरुजमा कुरैशी, साबिर खान, शकील अहमद, अयुब खलीफा, शकील अख्तर, एनामूल हक, जान मोहमद, आबिद हुसैन, तौफिक आलम, पप्पू खान, जमानुल्लाह हक, रिजवान अंसारी मौजूद थे.
