मजदूरी भुगतान नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित

भंडरा/लोहरदगा : मनरेगा से संचालित योजनाओं का मजदूरी एवं सामग्री भुगतान पंचायतों में पहली अप्रैल से किया जाना है. पंचायतों ने नये वित्त वर्ष के तीसरे सप्ताह तक कोई भी भुगतान नहीं किया है. इससे मुखिया एवं पंचायतों का कोड नहीं होना बताया जा रहा है. पंचायतों के द्वारा भुगतान करने का प्रावधान लागू किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:17 AM
भंडरा/लोहरदगा : मनरेगा से संचालित योजनाओं का मजदूरी एवं सामग्री भुगतान पंचायतों में पहली अप्रैल से किया जाना है. पंचायतों ने नये वित्त वर्ष के तीसरे सप्ताह तक कोई भी भुगतान नहीं किया है. इससे मुखिया एवं पंचायतों का कोड नहीं होना बताया जा रहा है.
पंचायतों के द्वारा भुगतान करने का प्रावधान लागू किये जाने के बाद कोई भी पंचायत से मजदूरों का मजदूरी भुगतान या सामग्री आपूर्ति कर्ताओं को भुगतान नहीं किया गया है. मनरेगा में कार्य करनेवाले मजदूरों को 15 दिनों में मजदूरी भुगतान करना आवश्यक है, परंतु 15 दिन के बाद भी मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है.
500 मजदूरों को हो रही परेशानी : भंडरा प्रखंड में मनरेगा के 150 सिंचाई कूप एवं अन्य कार्यों में लगभग 500 मजदूर काम कर रहे हैं. इन मजदूरों को नये वित वर्ष के तीसरे सप्ताह तक मजदूरी भुगतान नहीं किया जा सका है. मनरेगा में मजदूरी भुगतान सरल बनाने की कन्सेप्ट पंचायतों के द्वारा भुगतान करने के लिए नियम लगने के बाद से असफल हो रहा है. सामग्री आपूर्ति कर्ताओं का भुगतान भी तन सप्ताह से नहीं होने से आपूर्तिकर्ता परेशान हैं.
पंचायत का मुखिया एवं पंचायत के सचिव का कहना है कि भुगतान में विलंब होने से योजनाओं की काम की गति धीमी हो गयी है. बीपीओ मतिउल्लाह प्रवेज का कहना है कि पंचायतों से भुगतान में परेशानी हो रही है. यह तकनीकी मामला है. जल्द ही इसमें समाधान निकाल लिया जायेगा.