जागरूकता शिविर का आयोजन

लोहरदगा. चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चट्टी में किया गया. मौके पर प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर ने प्राधिकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सुविधाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लंबे एवं खर्चीले कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सकता है. इसमें पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

लोहरदगा. चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चट्टी में किया गया. मौके पर प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर ने प्राधिकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सुविधाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लंबे एवं खर्चीले कानूनी प्रक्रिया से बचा जा सकता है. इसमें पैसे एवं समय की बचत होती है. साथ ही दोनों पक्षों के बीच आपसी सदभाव पैदा होता है. मौके पर अधिवक्ता उमेश कुमार, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.