सात प्रखंडों के 28 शिक्षकों ने सीखी डिजिटल कंटेंट निर्माण की तकनीक

सात प्रखंडों के 28 शिक्षकों ने सीखी डिजिटल कंटेंट निर्माण की तकनीक

By SHAILESH AMBASHTHA | December 13, 2025 9:40 PM

लोहरदगा़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी, लोहरदगा में तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. प्राचार्य अभिजीत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के सभी सात प्रखंडों से कुल 28 शिक्षकों ने भाग लिया. प्रत्येक प्रखंड से चार-चार शिक्षकों ने तीन दिनों तक डिजिटल शिक्षण से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल माध्यमों के जरिये ई-कंटेंट तैयार करना, विभिन्न शिक्षण एप्स का उपयोग करना, दीक्षा पोर्टल पर शैक्षणिक सामग्री अपलोड करना तथा तकनीक आधारित शिक्षण विधियों से परिचित कराना रहा. प्रशिक्षक श्याम बिहारी महतो, महबूब आलम, पंकज कुमार सिंह एवं रिसोर्स पर्सन शुभम साहू ने बताया कि दीक्षा पोर्टल देशभर में डिजिटल लर्निंग का प्रमुख माध्यम बन चुका है. इस पोर्टल पर वीडियो लेसन, क्विज, गतिविधि आधारित सामग्री और विषयवार मॉड्यूल उपलब्ध हैं. शिक्षक स्वयं भी स्थानीय संदर्भों पर आधारित सामग्री तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर और प्रभावी सीखने का अवसर मिलता है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट निर्माण, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, ग्राफिक्स और प्रस्तुति तैयार करने की जानकारी दी गयी. प्रथम दिन ई-कंटेंट निर्माण की मूल तकनीक, स्टोरीबोर्डिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग पर विस्तार से चर्चा की गयी. उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि किस तरह सामान्य विषयों को भी रोचक डिजिटल सामग्री के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है.दूसरे दिन डायट प्राचार्य की उपस्थिति में शिक्षकों को व्यावहारिक सत्र में शामिल किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वयं कंटेंट तैयार कर दीक्षा प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी की. अंतिम दिन मूल्यांकन और फीडबैक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में संकाय सदस्यों के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है