:::: बैनर व पोस्टर हटाने का निर्देश
फोटो- एलडीजीए- 17 झंडा, पोस्टर हटाते पुलिस के जवान.भंडरा- लोहरदगा. चुनाव ऑब्जर्वर के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चट्टी से लेकर भंडरा प्रखंड बस्ती तक दुकानांे एवं सार्वजनिक स्थलों पर उम्मीदवारों के झंडा बैनर, होर्डिंग देखा गया. दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों का झंडा, बैनर, होडिंर्ग को तुरंत हटाने का निर्देश चुनाव ऑब्जर्वर ने भंडरा के […]
फोटो- एलडीजीए- 17 झंडा, पोस्टर हटाते पुलिस के जवान.भंडरा- लोहरदगा. चुनाव ऑब्जर्वर के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चट्टी से लेकर भंडरा प्रखंड बस्ती तक दुकानांे एवं सार्वजनिक स्थलों पर उम्मीदवारों के झंडा बैनर, होर्डिंग देखा गया. दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों का झंडा, बैनर, होडिंर्ग को तुरंत हटाने का निर्देश चुनाव ऑब्जर्वर ने भंडरा के बीडीओ एवं थाना प्रभारी को दी. उन्होंने सभी दुकानों एवं सार्वजनिक स्थल से झंडा हटाने की कार्रवाई की. पुलिस ने सूचना मिलते ही झंडा, बैनर एवं होडिंर्ग हटा दिये. दुकानदारों ने बताया कि किसी भी दल या प्रत्याशी को झंडा, बैनर या होडिंर्ग लगाने की इजाजत नहीं दिये हैं. परंतु वे आते हैं और लगा देते हैं. इस क्रम में आजसू, कांग्रेस, भाजपा एवं झामुमो के कार्यालय खोलने संबंधी आदेश की भी जांच की गयी. भंडरा बीडीओ ने बताया कि झंडा, बैनर, होडिंर्ग लगाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
