अवैध बालू लदा ट्रक जब्त, प्राथमिकी

भंडरा(लोहरदगा). भंडरा थाना में अवैध बालू ढुलाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है. अवैध बालू लदा ट्रक व उसके मालिक रामप्रसाद सोनी तांती बांध रायपुर छतीसगढ़ व चालक एजाजुल हक आजाद बस्ती गुमला पर अवैध उत्खनन नियमावली 2004 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी सहायक खनन पदाधिकारी सचिदानंद सिंह ने करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

भंडरा(लोहरदगा). भंडरा थाना में अवैध बालू ढुलाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है. अवैध बालू लदा ट्रक व उसके मालिक रामप्रसाद सोनी तांती बांध रायपुर छतीसगढ़ व चालक एजाजुल हक आजाद बस्ती गुमला पर अवैध उत्खनन नियमावली 2004 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी सहायक खनन पदाधिकारी सचिदानंद सिंह ने करायी है. ट्रक का रजिट्रेशन नंबर सीजी-04जेबी-3595 है. इस मामले में ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.