बालिकाओं के हित के लिए संत अन्ना समाज प्रयासरत
रायडीह (गुमला): संत अन्ना की पुत्रियां रांची द्वारा आयोजित तीन दिनी केंद्र स्तरीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मैच में संत युद्ध बालिका मवि नवडीहा को संत तेरेसा बालिका मवि तोरपा ने पेनाल्टी शूट आउट में 7-6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रमुख इस्माइल कुजूर […]
रायडीह (गुमला): संत अन्ना की पुत्रियां रांची द्वारा आयोजित तीन दिनी केंद्र स्तरीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मैच में संत युद्ध बालिका मवि नवडीहा को संत तेरेसा बालिका मवि तोरपा ने पेनाल्टी शूट आउट में 7-6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रमुख इस्माइल कुजूर व केंद्रीय शिक्षा विभाग की संयोजिका सिस्टर ज्योति निर्मला कच्छप ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया.
प्रमुख ने कहा कि बालिकाओं को चूल्हा-चौका छोड़ कर खेल के मैदान में देख कर काफी अच्छा लग रहा है. बालिकाएं बालकों से किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं. सरकार बालिका शिक्षा व विकास के लिए कटिबद्ध है. बालिकाएं खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर उज्जवल बना सकते हैं. उन्होंने कहा है कि रायडीह में पहली बार केंद्र स्तर पर संत अन्ना की पुत्रियाें द्वारा बालिका टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जो सराहनीय है. मेरा प्रयास होगा कि मुझे बालिकाओं के हित व खेल के लिए कुछ भी करने का मौका मिलेगा, तो मैं हर संभव प्रयत्नशील रहूंगा. संयोजिका ने कहा कि सरकार बालिकाओं के लिए काफी योजनाएं चला रही है. इसमें बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ योजना भी है. आज के युवाओं को बेटियों को बचाना आवश्यक है.
