करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:52 PM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी गांव में शनिवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पप्पू यादव (22) पिता मुकेश यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि युवक की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पप्पू यादव को किस परिस्थिति में तार की चपेट में आया. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है