ग्रामीणों ने की नाली व स्लैब निर्माण की मांग

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित बाइपास चौक के पास देवाशीष कुमार के घर से चटनाही तक नाली व स्लैैब निर्माण कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.

By ANUJ SINGH | April 22, 2025 6:10 PM

लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित बाइपास चौक के पास देवाशीष कुमार के घर से चटनाही तक नाली व स्लैैब निर्माण कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. इस संबंध में नगर प्रशासक, नगर प्रबंधक व नगर पंचायत के कनीय अभियंता को आवेदन सौंपा गया है. साल 2001 में तत्कालीन विधायक बैद्यनाथ राम की अनुशंसा पर नाली का निर्माण कराया गया था. उसके बाद किसी तरह का जीर्णोद्धार या मरम्मत का काम नहीं हुआ. कई जगह नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घरों का पानी नाली में नहीं बह पा रहा है. नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि नाली निर्माण योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है. योजना समिति की बैठक में इसे पारित कर नाली का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है