काली मंदिर में राजस्थान के वीर पैलेस का दिखेगा प्रारूप
काली मंदिर में राजस्थान के वीर पैलेस का दिखेगा प्रारूप
लातेहार ़ जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. जगह-जगह पर पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. शहर के काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में इस वर्ष राजस्थान के वीर पैलेस का प्रारूप दिखेगा. बंगाल के दुर्गापुर से आये कारीगरों की टीम पंडाल निर्माण कर रही है. पूजा पंडाल करीब 55 फीट ऊंचा और करीब 48 फीट चौड़ा होगा. पंडाल निर्माण में करीब 8-10 लाख रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. समिति के उपाध्यक्ष रितेश शौंडिक उर्फ निक्कू ने बताया कि यहां मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती व भगवान श्री कार्तिकेय की प्रतिमाएं स्थापित किये जायेंगे. बंगाल के चंदन नगर के कारीगरों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. पहले दिन से ही खुल जायेंगे पट : समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे विधि- विधान से पूजन कार्य संपन्न कराया जायेगा. पहले दिन से ही मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे. काली मंदिर के पुरोहित संतोष मिश्र व बनारस से आये पुरोहितों के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे से महाआरती की जायेगी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा का पट पहले दिन से दशमी तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से हर वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से की जाती रही है. इसके लिए शहर के लोग बधाई के पात्र हैं. उन्होंने शहर के लोगों से पूजा के दौरान हर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं कई लोग : यहां दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में समिति के रिपुंजय कुमार, गजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, कुमार सागर, भोला ठाकुर, मुकेश सोनी, मंजुल सिन्हा समेत कई लोग जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
