रॉयल चैलेंजर्स बना हेरहंज प्रीमियर लीग का चैंपियन
रॉयल चैलेंजर्स बना हेरहंज प्रीमियर लीग का चैंपियन
प्रतिनिधि, हेरहंज. प्रखंड अंतर्गत मेराल खेल मैदान में चल रहे हेरहंज प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत लिया है. फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान रौशन पांडेय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम नौ ओवर में 55 रन ही बना सकी. रॉयल की ओर से भोला ने लगातार पांच गेंद में पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने महज छह ओवरों में तीन विकेट खोकर मैच में जीत दर्ज की. भोला मैन ऑफ द मैच बनाये गये. इससे पहले उप प्रमुख विजय उरांव, मुखिया प्रीति कुजूर व उनके पति विश्ननाथ उरांव समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से मुलाकात कर फाइनल मैच की शुरूआत करायी. उपप्रमुख श्री उरांव ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पूरे प्रखंड के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिये यह महत्वपूर्ण है. आयोजन समिति का आभार जताया. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया था. इसमें राॅयल की टीम विजेता रही थी. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व नकद राशि से सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब राजू को दिया गया. बेस्ट बॉलर बिमलेश बनाये गये. बेस्ट फिल्डर हीरामन व बेस्ट कैच का अवार्ड आरिफ को मिला. ज्ञात हो कि हेरहंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरूआत चार नवंबर को किया गया था. इसे आईपीएल के तर्ज पर कराया गया था. प्रखंड के कई खिलाडियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौक पर बालदेव भोग्ता, बिपिन यादव, हीरामन राम, सुनील राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
