राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ रिकॉर्ड निपटारा, 1.38 करोड़ का सेटलमेंट

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ रिकॉर्ड निपटारा, 1.38 करोड़ का सेटलमेंट

By SHAILESH AMBASHTHA | September 13, 2025 10:53 PM

लातेहार ़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यावहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सह झालसा के मुख्य संरक्षक तरलोक सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य भर में सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए सैनिक बोर्ड एवं डेडिकेटेड सेल का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य न्यायाधीश के साथ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद सहित उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश एवं मेजर जनरल सज्जान सिंह मान मौजूद थे. मुख्य न्यायाधीश ने प्राधिकार के द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए इसकी सराहना की. उन्होंने सभी न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. लोक अदालत में कुल 14 हजार पांच सौ वादों का निपटारा हुआ. जिससे एक करोड़ 38 लाख रुपये का सेटलमेंट हुआ है. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारा के लिए कुल छह बेंच का गठन किया गया था. जिसमे प्री-लीटिगेशन के लगभग 11 हजार 500 मामले एवं कोर्ट लंबित के तीन हजार तीन सौ मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेष कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनिल दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी मीनाक्षी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल, कंज्यूमर फाॅरम के अध्यक्ष अजीत कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव, डेडिकेटेड सेल के अधिवक्ता निरंजन प्रकाश मल्लान, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पीएलवी, बैंक कर्मी सहित काफी संख्या में वादकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है