रेलवे के अधिकारियों ने किया विभागों का निरीक्षण
रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार और सीनियर डीइ ऑपरेशन रजत कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम बरवाडीह रेलवे स्टेशन के क्रू कंट्रोल और रनिंग रूम का निरीक्षण किया.
बरवाडीह.धनबाद रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार और सीनियर डीइ ऑपरेशन रजत कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम बरवाडीह रेलवे स्टेशन के क्रू कंट्रोल और रनिंग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों ने क्रू कंट्रोल के इंचार्ज समेत अन्य कर्मियों को कई निर्देश दिये. एडीआरएम और सीनियर डीइ ऑपरेशन नें क्रू कंट्रोल में अत्यधिक संख्या में काम कर रहे क्रू कंट्रोलर को कम करने का निर्देश दिया. वहीं इसके साथ लोको पायलट की सुविधा और काम को लेकर चर्चा की गयी. एडीआरएम नें रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए किचन, रनिंग कर्मियों के रूम, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई समेत अन्य सभी सुविधाओं का जायजा लिया. रनिंग रूम के शिकायत पंजी की जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली, जिसे दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएमइ विकास शुक्ला, एमएम श्रीनिवास तिवारी, स्टेशन प्रबंधक अनिल द्विवेदी, टीआइ अनिल तिवारी, रनिंग रूम इंचार्ज गुरु प्रसाद, आइओडब्लू पारसनाथ गुप्ता व वरीय क्रू कंट्रोलर बसीर अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
